- प्रचलित कथा के अनुसार संत तुकाराम अपने घर में रोज प्रवचन देते थे। दूर-दूर से लोग उनके प्रवचन सुनने पहुंचते थे। सभी लोग संत तुकाराम का बहुत सम्मान करते थे, लेकिन उनका एक पड़ोसी जलन की भावना रखता था। जलन की भावना रखने वाला पड़ोसी भी रोज प्रवचन सुनने आता था। वह संत तुकाराम को नीचा दिखाने का मौका ढूंढता रहता था।
- एक दिन संत की भैंस उस पड़ोसी के खेत में चली गई और भैंस की वजह से पड़ोसी की फसल खराब हो गई। जब ये बात उस पड़ोसी को मालूम हुई तो वह गुस्से में संत तुकाराम के घर गया और गालियां देने लगे। जब संत में गालियों का जवाब नहीं दिया तो उसे और ज्यादा गुस्सा आ गया। उसने वहीं पड़ा एक डंडा उठाया और संत तुकाराम की पिटाई कर दी। इसके बाद भी संत चुप रहे, उन्होंने विरोध नहीं किया। पड़ोसी जब मारते-मारते थक गया, तब वह अपने घर चला गया।
- अगली बार जब संत तुकाराम प्रवचन देने के लिए तैयारी कर रहे थे, तब वह पड़ोसी प्रवचन सुनने नहीं आया। वे तुरंत ही उसके घर गए। संत ने पड़ोसी से कहा कि भैंस की वजह से तुम्हारा जो नुकसान हुआ है, उसके लिए मुझे क्षमा करें और कृपया प्रवचन में चलें।
- संत तुकाराम की सहनशीलता और ऐसा विनम्र स्वरूप देखकर वह पड़ोसी उनके पैरों में गिर गया और क्षमा मांगने लगा। संत ने पड़ोसी को उठाया और गले लगा लिया। उसे समझ आ गया कि संत तुकाराम का व्यवहार बहुत ही महान है। इसी वजह से सभी लोग इनका सम्मान करते हैं।
जीवन प्रबंधन
- इस कथा की सीख यह है कि क्रोध से बचना चाहिए। जब दो लोग एक साथ एक ही समय पर क्रोधित हो जाते हैं तो बात बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है। अगर कोई व्यक्ति क्रोधित है तो दूसरे को सहनशीलता का परिचय देना चाहिए। तभी किसी विवाद का हल शांति से निकल सकता है। क्रोध का जवाब क्रोध देने से बचना चाहिए। क्रोध को काबू करने के लिए हमें रोज ध्यान करना चाहिए। ध्यान करने से एकाग्रता बढ़ती है, मन नियंत्रण में रहता है और शांत रहता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rA5PM5
Comments
Post a Comment