Skip to main content

ईशा फाउंडेशन ने तमिलनाडु सरकार को कोरोनो से लड़ने के लिए आश्रम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

जीवन मंत्र डेस्क. कोरोनावायरस (COVID-19) को शामिल करने के अपने प्रयासों में तमिलनाडु सरकार का समर्थन करते हुए, ईशा फाउंडेशन ने कोरोना से प्रभावितों के इलाज के लिए कोयम्बटूर में अपने भवनों और परिसर के उपयोग की पेशकश की है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ईशा स्वयंसेवक सरकारी अस्पतालों में भी सहायता प्रदान करेंगे।

सद्गुरु ने कहा कि रोजगार की कमी से दैनिक वेतन भोगी और उनके परिवारों की परेशानी बढ़ने वाली है। आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों की मदद करने के लिए, ईशा फाउंडेशन ने दुनिया भर में अपने लाखों स्वयंसेवकों से अनुरोध किया है। विशेष रूप से भारत में, कम से कम दो ऐसे लोगों की देखभाल करें और सुनिश्चित करें कि वे ठीक से पोषित हैं।

स्वयंसेवकों से अपील में, सद्गुरु ने कहा, "आप जहां भी हों, यह सुनिश्चित करें कि भूखमरी के कारण किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इस चुनौतीपूर्ण समय में, हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हम व्यक्तिगत क्षमताओं में काम करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में स्थानीय प्रशासन की मदद करें।"

पिछले हफ्ते, ईशा फाउंडेशन ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया भर के अपने सभी केंद्रों पर अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। सद्गुरु ने मुंबई, पेरिस, लंदन, जोहान्सबर्ग, डरबन, अटलांटा, सैन फ्रांसिस्को, जुलूलैंड और नैशविले में अपनी व्यस्तताओं को भी स्थगित कर दिया है जो मार्च और अप्रैल में होने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Isha Yoga Foundation offers Tamil Nadu government to use ashram to fight corona virus in india


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UITVdT

Comments

Trending

Health

Popular posts from this blog

विसर्जन के बाद मिट्टी और पानी को गमले या पेड़-पौधों में डालें, ताकि पैर न लगे

1 सितंबर यानी आज अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जा रहा है। 10 दिन तक गणेशजी की पूजा-अर्चना के बाद आज मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। वैसे तो धार्मिक ग्रंथों में गणेशजी को विसर्जित करने का कोई उल्लेख नहीं मिलता है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि महर्षि वेदव्यास जब महाभारत लिखने के लिए एक गुणी लेखक को ढूंढ रहे थे तो इस काम के लिए गणेशजी राजी हुए थे लेकिन उन्होंने शर्त भी रखी कि जब तक महर्षि बिना रुके बोलेंगे वे भी लगातार लिखते रहेंगे। वेदव्यास ने गणेश चतुर्थी के दिन से महाभारत की कथा सुनानी प्रारंभ की थी। गणेशजी लगातार 10 दिन तक कथा लिखते रहे। अत्यधिक मेहनत से बढ़ा तापमान और स्नान के बाद मिली थी राहत महर्षि वेदव्यास महाभारत की कथा सुनाते रहे और गणेश जी लिखते रहे। कथा पूरी होने पर महर्षि वेदव्यास ने आंखें खोली। उन्होंने देखा कि अत्यधिक मेहनत के कारण गणेशजी के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ है। लगातार रात-दिन लेखन की वजह से गणेश जी के शरीर का तापमान बढ़ने लगा, तो वेद व्यास ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर भाद्र शुक्ल चतुर्थी को उनकी पूजा की। मिट्टी का लेप सूखने पर गणेशजी का शरीर अकड़ गया। उनके शरीर ...

दोस्त की मदद करने में कभी पीछे न हटें:रामायण में श्रीराम के मित्र थे सुग्रीव और निषादराज, महाभारत में श्रीकृष्ण के मित्र थे अर्जुन, द्रौपदी और सुदामा

from जीवन मंत्र | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mPIr0Nl